सिवाना । बालोतरा जिले सहित प्रदेश भर के 108/104 एम्बुलेंस स्टाफ ने विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश माली ने बताया कि राजस्थान 108 एम्बुलेंस पायलट ईएमटी स्टाफ आज 21 अगस्त को मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर उप विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध व संविदा रूल में नहीं लेना व प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा लगे 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को परमानेंट नहीं करने व कम वेतन वृद्धि सहित मांगे को लेकर 22 अगस्त को भी प्रदर्शन करेंगे, इस मौके पर सिवाना पायलट किशन परिहार, पायलट गणपत सिंह,Emt पंकज शर्मा मौजूद रहे।