भाजपा नेता सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह काठाड़ी के नेतृत्व में सर्व समाज के ग्रामीणों ने मिलकर सिवाना SDM को ज्ञापन सौपा
सिवाना/बालोतरा , राजस्थान।
सिवाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा किसान नेता व सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह के नेतृत्व में सिवाना sdm को ज्ञापन देकर सिवाना तहसील के गांव काठाड़ी मे 12वीं तक विद्यालय होने के बावजूद लम्बे समय से सिर्फ तीन शिक्षक कार्यरत होकर विधालय चला रहे हैं। जिसके कारण बच्चों का भविष्य शिक्षा के रूप मे बाधित हो रहा है। आज भाजपा नेता गंगा सिंह काठाडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सर्व समाज के ग्रामीणों ने मिलकर सिवाना sdm कार्यालय जाकर उच्च अधिकारियों को राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर काठाड़ी ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 248 विद्यार्थियों पर केवल 3 शिक्षक ही कार्यरत है जिसमे से एक शारीरिक शिक्षक होने से 2 अध्यापकों के भरोसे पूरी स्कूल चल रही है।जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, उल्लेख हो कि गांव में विद्यालय पहले दसवीं तक था तब भी स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी रहती थी । व अब गत वर्ष राजस्थान सरकार ने विद्यालय को 12 वीं तक कर दिया लेकिन प्रधानाचार्य और वरिष्ठ अध्यापकों के रिक्त पदो को अभी तक खाली ही चल रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया गांव के कई बच्चे अन्य स्कूलों में जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं उन्होंने कहा हमारी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल में चल रहे रिक्त पदों को भरा जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो सके अगर हमारी मांगों पर 15 दिन तक संज्ञान नहीं लिया तो सर्व समाज के ग्रामीणों को साथ लेकर स्कूल में तालाबंदी करके उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय काठाडी मे रिक्त पद भरने बाबत ज्ञापन देते हुए गंगासिंह काठाडी, साथ मे बाबूसिह, विजय सिंह, नरपत सिंह, लाबू सिंह, भभूता राम, गोविंद सिंह, मनोहर सिंह, मोहन राम, वागा राम, गणेश राम, कालू राम, सावला राम, जामता राम उपस्थित रहे|