सिवाना(बालोतरा)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए 77 वें स्वंतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम स्थल पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेन्टर स्थापित कर ईवीएम- वीवीपैट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सिवाना एसडीएम दिनेश विश्नोई ने महिलाओं एंव 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए ईवीएम एवं
वीवीपैट का महत्व बताया। मास्टर ट्रेनर पोकरराम सिरवी ने ईवीएम- वीवीपैट का मॉक पोल करवाते हुए मतदाताओं को ईवीएम संबंधी जानकारी प्रदान की गई । स्वंतत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम स्थल पर ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेन्टर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा समारोह में उपस्थित आम नागरिकों ,NCC केडैटस , स्काऊट गाइड आदि को ईवीएम- वीवीपैट के माध्यम से मॉक पोल करवाते हुए जानकारी प्रदान की। इस दौरान कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सिवाना के चुनाव कार्मिक शिवचरण मीणा , रामसिहं मीणा, रामदयाल अहिर, खीमाराम सुथार सहित अन्य मौजूद रहे।
-