सिवाना 20 जुलाई । कैश कला बोर्ड चैयरमैन राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री महेन्द्र गेहलोत ने सिवाना के सुप्रसिद्ध चमत्कारी ॲजनेश्वर हनुमान दादा मॅन्दिर में कीये हनुमान दादा के दर्शन , मन्दिर प्रैस प्रवक्ता विष्णु भाई दैय्या ने बताया कि राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री महेन्द्र गेहलोत ने एक विशेष दौरे के तहत अपनी पुरी टीम सहीत मन्दिर पुजारी एवं हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सैन के सानिध्य में ॲजनेश्वर हनुमान दादा की विशेष पूजा अर्चना व आरती करके देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना करते हुए हनुमान उपासक गुरु के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैश कला बोर्ड के वयोवृद्ध आनन्द कुमार सैन, भूतपूर्व सरपंच हिम्मता राम सेन सिणधरी आदि ने भी हनुमान दादा की पूजा अर्चना व आरती करके दर्शन लाभ प्राप्त कर देश में अमन चैन व खुशहाली की मन्नत मांगी, अंत में गुरुदेव हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सैन से आशीर्वाद प्राप्त किया।, गुरुवर ने मंत्री महोदय का व पुरी टीम का मन्दिर परिसर में ही माल्यार्पण स्वागत सम्मान किया तथा अपने कार्यक्षेत्र में सफलता का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर जेपी भाटी, ओम प्रकाश, विष्णु भाई दैय्या, कैलाशसिंह आदि अनेक भक्तों ने भी अजनेश्वर हनुमान दादा के दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया।