२५ प्रतिभागी लेंगे ८० घंटे का प्रशिक्षण
रिपोर्ट: भावना कटारियां
बेंगलुरु: जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा होटल जिओन इंटरनेशनल में चार दिवसीय ज़ोन ट्रेनिंग वर्कशॉप-ZTWS का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।जैसीआई बेंगलुरु कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कि सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामना दी । मुख्य अतिथि जयचंदर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षक बनना बड़ी बात नहीं है अपितु प्रशिक्षक बनकर लोगों को जागृत करना विशेष बात है। मुख्य प्रशिक्षक जस्टिन सगायराज ने सभी प्रतिभागियों को आगामी चार दिन तक जागरूकता से प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
जेसीआई संकुल १४ की अध्यक्ष यशस्विनी ने अपने वक्तव्य में जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना कॉस्मो के लिये गौरव की बात है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों एंवम अतिथियों का शानदार तरीक़े से स्वागत किया गया । उपस्थित अतिथियों का कॉस्मो सदस्यों ने दिया गया ।
इस कार्यशाला में संकुल २४ अध्यक्ष अनुश गौड़ा, सह प्रशिक्षक साईं दीपक, जॉमी जोसेफ, जॉन उपाध्यक्ष आशा जैन, जेसीआई कॉस्मो संस्थापक अध्यक्ष रक्षा जैन, निवर्तमान अध्यक्ष श्रेया जैन, पूर्व अध्यक्ष गौरव जैन, राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल दूगड़, चिराग़ साटिया आदि की विशेष उपस्थिति रही । कार्यशाला के आयोजन में सह सचिव कैलाश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, समन्वयक उर्वशी पुगलिया, मुकुल गांधी, श्वेता राखेचा, मानसी जैन आदि का विशेष योगदान रहा। संचालन कार्यक्रम चेयरमैन भावना जयचन्दर ने किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष अनमोल जैन ने किया।