शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना से निकलने वाले स्टेट हाईवे संख्या 66 देवड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलटने से दो जनों की मौत हो गई, दुर्घटना में कार के ड्राइवर और एक महिला मौत हो गई हैं।
पुलिस हेड कांस्टेबल नरपतसिंह पुलिस थाना समदड़ी से मिली जानकारी के अनुसार थोब गांव से हल्देश्वर तीर्थ के लिए आए यात्री की गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जो हल्देश्वर महादेव के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे उसी दरमियान देवड़ा गांव के पास और नियंत्रण होकर कार पलट गई। दुर्घटना में कार ड्राइवर सुरेश कुमार पुत्र खीमाराम जाति चौधरी निवासी थोब की मौके पर ही मौत हो गई । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा एक्सीडेंट में घायल लोगों को निजी वाहन से सिवाना अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायल हुई महिला मनीषा पत्नी विरेंद्र सैन निवासी थोब को मृत घोषित कर दिया, वही गंभीर घायल 3 महिलाओं ओर 1 व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया।