मेली में सहकारी दुर्घटना बीमा से दो महिलाओं को 10-10 लाख की सहायता
shinetoday @ मेली, सिवाना। सहकारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मेली ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा दो पीड़ित महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। विधायक हमीरसिंह भायल ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान सरकार हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। आज मेली गांव में आमजन से रूबरू होकर जनसमस्याएं जानी गईं। ग्राम सेवा सहकारी समिति मेली द्वारा फसली ऋण लेने वाले किसानों को बीमित करने पर सहकार बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। विधायक भायल ने मेली निवासी भवरी देवी पत्नी जोग सिंह राजपुरोहित और कानकी देवी पत्नी बाबूलाल मेघवाल को सहकारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
भायल ने बताया कि राजस्थान की जन कल्याणकारी सरकार हमेशा हर व्यक्ति के साथ खड़ी रहती है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अपील की कि सहकारिता विभाग से जुड़े रहें, समय पर ऋण लें-चुकाएं ताकि सभी को बीमा लाभ मिले।सिवाना क्षेत्र में सरकार द्वारा बहुत विकास कार्य करवाए गए हैं। आने वाले नए बजट में भी सिवाना अग्रणी रहेगा, ऐसा उनका पूर्ण विश्वास है।
कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष, व्यवस्थापक, ऋण पर्यवेक्षक के अलावा पूर्व सरपंच भैराराम चौधरी, फूलसिंह भाटी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष नामा, पारस मेघवाल सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
