प्रशासन शहरों-गांवो के संग अभियान में पहुंचकर अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लें: शाले मोहम्मद
जैसलमेर/पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर नगर परिषद द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं मोहनगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बांकलसर द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में आम जन के कार्यों को अधिकाधिक कर राहत दें। उन्होंने कहा कि प्री कैंप में पहले से कार्यों को चिन्हित कर लें ताकि शिविर के दिन आसानी से कार्य निपटाए जा सकें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन से जुड़े कार्यों को एक शिविर के तौर पर करवा रही है इसके पीछे मकसद है कि किसी काम के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, उनका समय न खराब हो। समय पर आमजन के कार्य कर उन्हें राहत देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य आसानी से करवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें।
मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी; जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जनसमस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारी शाम 3 से 4 बजे तक प्रत्येक दिन अपने दफ्तर में जनसुनवाई करते हैं। संपर्क पॉर्टल 181 पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। पॉर्टल की मॉनिटरिंग नियमित तौर पर होती है।
