सिवाना। उपखंड मुख्यालय पर स्थित कृषि विभाग और सांख्यिकी विभाग के कार्यालयों के बाहर मुख्य गेट पर सूचना बोर्ड नहीं लगे होने से ग्रामीणों और किसानों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दोनों विभाग उप जिला अस्पताल के सामने बने भवन में सालों से संचालित हो रहे हैं, लेकिन विभागीय नाम और दिशा-सूचक बोर्डों के अभाव में आने-जाने वाले लोग अपने आवश्यक कार्यों के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं।कृषि विभाग में किसानों के फसल उत्पादन, उन्नत बीज, कृषि यंत्र सब्सिडी, मिट्टी परीक्षण, फसल बीमा, लोन और सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्य संपादित होते हैं जिसके लिए किसान और ग्रामीण आते रहते हैं।
वहीं सांख्यिकी विभाग में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, नामों की त्रुटि सुधार, जनआधार में संशोधन, फसल और वर्षा आँकड़े, आर्थिक सर्वेक्षण तथा श्रमिक मजदूरी रिपोर्ट जैसे कार्य किए जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि दोनों विभागों का भवन परिसर में मौजूद होने के बावजूद मुख्य सड़क मार्ग पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं है, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को कार्यालय खोजने में कठिनाई होती है। कई बार उन्हें बिना कार्य निपटाए ही लौटना पड़ता है।
ग्रामीण सुरेश कुमार बारूपाल ने बताया कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए विभागीय नाम और दिशा-निर्देश बोर्ड तत्काल लगाए जाने चाहिए ताकि किसान और आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
