सिवाना: बुधवार को पूर्व मंत्री सुनील परिहार ने सिवाना विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। परिहार ने विभिन्न स्थानों पर जाकर कई दिवंगत जनों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।वे सर्वप्रथम सिवाना के पिपळून पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी कोजसिंह भायल के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद महिलावास स्थित सेडलिया वाला बेरा जाकर समाजसेवी महेंद्र और अम्बालाल सोलंकी के पिता, वरिष्ठ समाजसेवी खेताराम सोलंकी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
दिन में बाद में पूर्व मंत्री परिहार करमावास पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् सोहन दास वैष्णव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकग्रस्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई।
वहीं पूर्व मंत्री ने परिहार समदड़ी में वरिष्ठ समाजसेवीका एवँ ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की मार्गदर्शिका स्व. रामपियारीजी के निधन पर दिवगंत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
