सिवाना। ब्लॉक सिवाना के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पिएचसी) रमणीया पर मंगलवार को सेक्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जगत नारायण स्वामी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना ने की। उनके साथ नरेश जोशी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सिवाना एवं डॉ. योगेश गोदारा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रमनियाँ उपस्थित रहे।बैठक के दौरान डॉ. स्वामी ने सभी एएनएम व आशाओं की उपस्थिति जांची। एएनएम मुनी देवी (काठाडी) बिना सूचना अनुपस्थित पाई गई, जिसे मुख्यालय सिवाना के लिए कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए।बैठक में ई-केवाईसी कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। अधूरे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एएनएम व आशाओं को 31 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। एलटी अंजू गोदारा को प्रत्येक माह कम से कम 20 टीबी स्पुटम सैंपल पीएमओ सिवाना भेजने के निर्देश दिए गए।सरकार की योजनाओं—जैसे जेएसवाई, लाडो प्रोत्साहन, माँ वाउचर, एएनसी जांच, शक्ति दिवस, निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, और 100 दिवस टीबी योजना—की विस्तार से जानकारी दी गई।ई-केवाईसी व टीबी जांच पर जोरब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नरेश जोशी ने बताया कि सभी एएनएम व आशा को ई-केवाईसी का बकाया कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक राजस्व गांव में घर-घर जाकर टीबी स्क्रिनिंग और सैंपल एकत्र करने पर बल दिया गया।उन्होंने मिसिंग डिलीवरी, मिसिंग टीकाकरण एवं लाडो योजना की दूसरी किश्त से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को 9, 18 और 27 तारीख को आयरन इंजेक्शन अवश्य लगाएं। चूंकि पिएचसी रमनियाँ व सब सेंटर भागवा, काठाडी डिलीवरी पॉइंट हैं, इसलिए अधिक से अधिक संस्थागत डिलीवरी करवाने के निर्देश दिए गए।आशाओं व एएनएम की कार्यप्रणाली की समीक्षाआशा सुपरवाइजर रणछोड़राम ने आशाओं को 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने और टीबी सैंपल पिएचसी पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा क्लेम फॉर्म केवल एएनएम के हस्ताक्षर के बाद ही स्वीकार किया जाएगा।डॉ. योगेश गोदारा ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन ई-केवाईसी रिपोर्ट भेजी जाए। साथ ही, एएनसी, टीकाकरण, डिलीवरी, योग्य दम्पति सर्वे, टीबी स्क्रीनिंग, एलपीवाई आदि के सभी लंबित कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण किए जाएं। प्रत्येक माह की 2 तारीख तक एनसीडी रिपोर्ट और एमपीआर की हार्ड कॉपी पिएचसी रमनियाँ पर जमा कराने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण और स्वच्छता निर्देशडॉ. स्वामी ने पिएचसी रमनियाँ के लेब रूम, वार्ड, डिलीवरी रूम, दवाई व टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिदिन सफाई करवाने के निर्देश दिए।बैठक में डॉ. योगेश गोदारा, दीपेन्द्र कुमार (एसएनओ), सुरेश कुमार (एनओ), अंजू गोदारा (एलटी), गणपत गोदारा (एलए), रणछोड़राम (आशा सुपरवाइजर), दिलीप सोनी (कंप्यूटर ऑपरेटर), बबलू (ए-एन-एम), प्रदीप सिंह सहित सेक्टर की समस्त एएनएम व आशाएं उपस्थित रहीं।
