नशा तस्करी बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे के सौदागर से करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त
बालोतरा: पुलिस ने नशा तस्करी के मामलों पर करारा प्रहार करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर रामनारायण उर्फ मनका की अवैध संपत्ति का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने आरोपी का आलीशान भवन (आलीशान बंगला) भी फ्रिज कर दिया है। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई जिले में नशा व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बालोतरा पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों के निर्देशन में जिले में नशा तस्करी और उससे अर्जित अवैध संपत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। नशा तस्करी के आरोपी रामनारायण उर्फ मनका निवासी गांव डोली कल्ला कल्याणपुर जिला बालोतरा में आलीशान मकान (आलीशान बंगला) था, जिसे संपत्ति फ्रिज करने की कार्रवाई की गई।
पुलिस की कार्यवाही - जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रामनारायण उर्फ मनका ने मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित अवैध धन से यह भवन बालोतरा क्षेत्र में बनवाया था।
इस पर 12 फरवरी 2023 को पचपदरा पुलिस थाना द्वारा 148 किलोग्राम अवैध मादक डोडा पोस्ट बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने इस अवैध संपत्ति को चिन्हित कर सरकार के आदेशानुसार भवन को फ्रिज कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी की अवैध कमाई से बनाई गई इस संपत्ति की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभागों को भेज दी है। एसपी बालोतरा ने कहा कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी और उससे अर्जित संपत्तियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आरोपी कल्याणपुर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं साथ ही अन्य पुलिस थाना का वांछित है।
इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है और आमजन ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
