आदर्श विद्या मन्दिर सिवाना में सोमवार को कक्षासः गणवेश प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शाइन टुडे @ सिवाना: विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना में सोमवार को कक्षासः गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन अभिभावक मांगूसिंह भायल व प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार की देखरेख में हुआ ।
आचार्य व गणवेश प्रभारी गोदाराम कटारिया बताया कि भैया-बहिनों में अपने गणवेश के प्रति स्वाभिमान का भाव जगाने व अनुशासन का निर्माण करने के लिए कक्षा षष्ठी से दशमी तक भैया बहिनों की कक्षासः गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे कक्षाचार्य द्वारा वेश, पदवेश , कमरपट्टी (बेल्ट ) व शारीरिक स्वच्छता का निरीक्षण कर कक्षास प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का परिणाम निकाला गया । इस अवसर पर कक्षाचार्य भावेशसिंह राजपुरोहित, कमलेश कुमार, किशनकुमार, कोशलाराम आदि आचार्य उपस्थित रहे।
