मंत्री में "मेरी बेटी मेरा सम्मान" में जन सभा को संबोधित किया।
जैसलमेर/पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शहीद पूनम स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर "मेरी बेटी मेरा सम्मान" कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बलिकाओं को सम्मानित भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां क़ुदरत का नायाब उपहार है, बेटियों ने हर परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया। आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। पहले सिर्फ चूल्हे चौके तक सीमित थी। सरकार ने बेटियों को आगे बढाने के लिए प्रयास किया आज परिणामस्वरूप आईएएस, आईपीएस, आरएएस, विभिन्न सरकारों में मंत्री, देश की सुरक्षा में तैनातगी में भी नहीं घबराती। हर मौसम में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रथम पंक्ति के तौर पर बीएसएफ में अपनी बहादुरी के साथ चौकस निगाहों से हिफाज़त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को शैक्षिक, ग़ैर शैक्षिक कार्यों जैसे खेल कूद में बेहतर सुविधाएं देने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है। हाल ही में आयोजित हुए पैरालिंपिक में गोल्डमेडल हासिल करने वाली अवनी लेखरा की ताक़त को देख लीजिए। कैसे ठानकर हर मुसीबत को आसान किया जा सकता है। ऐसी शख्सियत से प्रेरणा लेकर सकारात्मक नजरिए से हमेशा आगे बढ़ने के लिए शिद्दत से प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान, पूर्व प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर सहित अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
