आमजन की परिवेदनाएं समय पर निस्तारित कर राहत दें: शाले मोहम्मद
पोकरण/जैसलमेर: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को दलपतपुरा पंचायत समिति भणियाणा में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारी प्रत्येक दिन 3 से 4 बजे तक एक घण्टे जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जाकर समाधान करा सकते हैं। फिर भी सन्तुष्ट नहीं है तो जनसंपर्क पॉर्टल 181 पर परिवाद दर्ज करा सकते हैं।मुख्यमंत्री स्वंय पॉर्टल की मॉनिटरिंग करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन संपर्क पॉर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण कर संवेदनशील सरकार का सन्देश दें। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने फाजलानी मुरीदपुरा, चांदनी मेघासर, फलसूंड में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी।
मंत्री की जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बालिका मदरसा के भवन का किया शिलान्यास; अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने फाजलानी मुरीदपुरा स्थित बालिका मदरसा अहले सुन्नत गुलशने फातिमा मदरसा भवन के शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है। अभिभावक अपनी बलिकाओं का राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में नामांकन करावें।
