जागरुकता अपनाकर शिविरों का लाभ लें: शाले मोहम्मद
जैसलमेर: अल्पसंख्यक मामलात,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रशासन गांवों के संग अभियान को ग्रामीणों के कल्याण और गांवों के विकास का महा अभियान बताते हुए ग्रामीणों से इनका पूरा-पूरा लाभ लेने का आह्वान किया है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले की डिडाणिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में यह आह्वान किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित काउन्टरों पर पहुंचकर उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की तकलीफों को दूर करने और उन्हें विकास के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पूरा प्रशासन ग्रामीणों के द्वार तक है, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारीगण और कार्मिक ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं। ऎसे में ग्रामीणों को चाहिए कि वे ढील न रखें, शिविरों में पहुंचकर अपने काम करवाएं तथा अपने आस-पास के क्षेत्रों और अन्य ग्रामीणों को भी शिविरों का लाभ पाने के लिए प्रेरित करें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लम्बे समय बाद आयोजित हो रहे इन शिविरों को आशातीत सफल बनाने के लिए पूरी संवेदनशीलता और जन कल्याण की भावना से काम करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान करें, उनका विश्वास जीतें और शिविरों को उपलब्धियों के लिहाज से यादगार बनाएं। ग्रामीणों की समस्याओं के निर्णायक समाधान में कहीं कोई विलम्ब नहीं किया जाए और राहत मिले। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा इन योजनाओं से जरूरतमन्दों एवं पात्रजनों को जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों को सिवाय चक भूमि में 91 नियम के तहत नियमन के लिए भी निर्देश दिए।
पट्टे वितरण कर ग्रामीणों को किया लाभान्वित
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिविर के दौरान राजस्व विभाग से जारी पट्टे 24 ग्रामीणों को वितरित किए। इसके साथ ही केरावा गांव में जोगी समाज के लिए आबादी एवं श्मशान, कालीमगरी में आबादी एवं कब्रिस्तान, जोजरा घाटी में स्कूली मैदान, जलंधरी कब्रिस्तान, यूनानी अस्पताल आदि के लिए भी पट्टे तैयार किए गए।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई एवं तहसीलदार बंटी राजपूत के निर्देशन में पटवारी अजीत मीणा की ओर से ग्राम पंचायत डिडाणिया में तीन नए राजस्व गांव के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए गए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इन्हें शीघ्र ही राजस्व गांव घोषित कराने के लिए पहल करने का विश्वास दिलाया।
शिविर में आयोजित कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई में शिविर में संपादित गतिविधियों की जानकारी दी। सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान भगवतसिंह तंवर ने संबोधित करते हुए शिविरों को ग्रामीणों के लिए लाभकारी बताया। विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। समाजसेवी रऊफ खां मेहर ने क्षेत्र में विकास की जरूरतों पर प्रकाश डाला और समस्या समाधान का आग्रह जन अभियोग निराकरण मंत्री से किया।
आधार कार्ड पाकर तैरी मुस्कान
शिविर में ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। इस दौरान नन्हीं बालिका का आधार कार्ड बनाकर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के हाथों सुपुर्द करवाया गया। मंत्री के हाथों आधार कार्ड पाकर बालिका प्रफुल्लित हो उठी।
