ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों और खिलाड़ियों के विस्तार और विकास पर की चर्चा
जयपुर/बाड़मेर। टोक्यो ओलंपिक्स में देश का गौरव बढ़ाने वाले स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा रविवार को चंडीगढ़ पहुंचे। चंडीगढ़ पहुंचने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने भारत के लिए इतिहास बनाने पर चौपड़ा को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस मुलाकात के दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने नीरज से लंबी बातचीत की और खेल एवं तैयारी के अनुभवों के बारे में जाना। राजस्व मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और खिलाड़ियों के विस्तार एवं विकास के लिए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए नीरज चौपड़ा ने अच्छे सुझाव दिए। चौधरी ने कहा कि आपने छोटी उम्र में इतनी बड़ा और महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर पूरी दुनिया में प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर नया इतिहास रचा और ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम कर 135 करोड़ भारत वासियों के सपने को हकीकत में बदला।
