कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर जालौर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का विभिन्न स्थानों पर स्वागत
सांचौर/जालौर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को जालौर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद का भाद्राजून, सर्किट हाऊस, जालौर-भीनमाल रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं युवा कांग्रेस की तरफ से स्वागत किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कूड़ा रानीवाड़ा में ग्रामीणों की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद सांचौर पहुंचने से पहले चितलवाना प्रधान हिंदूसिंह एवं डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
मंत्री ने सैय्यदों की ढाणी बालेरा में सैय्यद बचल शाह के यहां आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर आमजन से मुलाकात की। सांचौर पहुंचने पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, पार्षद अमित खान सहित अन्य ने इस्तक़बाल किया। शहर के वार्ड संख्या 22 में मंत्री के स्वागत एवं अभिनन्द कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार सूबे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दो वर्ष कोरोना में खराब होने के बाद भी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हर वर्ग एवं तबके के विकास के लिए राजस्थान सरकार अहम योजनाएं चला रही है, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आमजन को जागरूक कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, झेरडिया वास पार्षद अमित खान, हाजी पीरु खान, अशरफ खां, नसरत खान, अनवर खान, पूर्व पार्षद शाहीद खान, डॉ.शमशेर अली, अब्दुल मजीद , डा.इमान खान सहित अन्य मौजूद रहे।