नेहरू युवा केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन का मोकलसर में स्वागत
मोकलसर(सिवाना) मोकलसर कस्बे के एम. बी. पाचक महाविद्यालय मोकलसर में रविवार को नेहरू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन का साफा एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया l कार्यक्रम में डॉ. भुवनेश जैन ने नेहरू युवा मंडल क्लब पर चर्चा की गई l तथा नेहरू युवा मंडल क्लब द्बारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम पुस्तकालय, खेल, सिलाई, कम्प्यूटर सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई l तथा ग्रामीण बेरोजगारों को नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई l स्वागत कार्यक्रम में युवा कवि एवं वरिष्ठ अध्यापक गणित कुमार जितेन्द्र "जीत" ने अपने काव्य संग्रह पुस्तक "जीत के अल्फाज़" डॉ. भुवनेश जैन को भेंट की गई l तथा घेवरचंद प्रजापत नेहरू युवा कार्यक्रम एवं केन्द्र के सहायक अधिकारी बाड़मेर का साफा एवं माल्यार्पण से स्वागत किया l स्वागत कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कॉर्डिनेटर सिवाना रमेश लखारा, हनुमाना राम प्रजापत, डूंगर राम प्रजापत, संवाददाता प्रवीण सिसोदिया और कुमार जितेन्द्र मौजूद रहे l
रिपोर्ट: लतीफ़ खान, मोकलसर