भामाशाह भाटी ने लगवाया चौराहे पर सांकेकित बोर्ड
मोकलसर(सिवाना): मोकलसर कस्बे के मोकलसर चौराया रोड पर सांकेतिक बोर्ड नही होने से लोगो को मोकलसर गांव,मोकलसर चौराया और रेलवे स्टेशन का पता तक नहीं लग रहा था, ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी की गांव के मुख्य मार्ग पर सांकेतिक बोर्ड नही होने से लोगो को भटकना पड़ रहा है, वही मोकलसर भामाशाह भोमा राम घांची ने गांव वालो की समस्याओं प्राथमिकता से लेकर सांकेतिक बोर्ड लगाने का बेड़ा उठाया, वह आज शनिवार को ठाकुर विरेंद्र सिंह बालावत की उपस्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से मोकलसर चौराया रोड चामुंडा माता पूल के पास सांकेतिक बोर्ड लगाकर लोगो को राहत दी इस अवसर पर ठाकुर विरेंद्रसिंह बालावत, सुरपालसिंह बालावत, लालचंद राणावत, पारसमल भील भाजपा एसटी मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष , हर्षवर्धनसिंह करणोत ,पदमाराम गवारिया ,जेठाराम ,विशनाराम, मुकेशमोदी, ढलाराम मेघवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे, वही गांववालो ने भामाशाह परिवार को धन्यवाद दिया, और हर किसी ने इनके अच्छे और नेक काम की तारीफ की।
रिपोर्ट: लतीफ़ खान, मोकलसर