वृक्ष ही जीवन का आधार है: विधायक हमीरसिंह भायल
सिवाना(बाड़मेर): विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पर्यावरण सरक्षण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके निमित आज सभी अपनी सुविधा अनुसार वृक्ष पूजा कर रहे हैं, इस मौके ओर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा की पेड़-पौधों हमारे जीवन को मजबूत आधार देते है, जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोना काल रहा है, ओक्सीजन की कमी को पूरा संसार जूझ रहा है, यदि वृक्ष अधिक होंगे तो हमे शुद्ध ओर पूरी ओक्सीजन मिलती रहेगी, पेड़ पौधों से हमे बहुत लाभ है। यदि आस-पास का वातावरण शुद्ध होगा तो हमें हवा भी शुद्ध मिलेगी, स्वस्थ निरोगी रहेगा होगी। बीमारियां हमे कही से भी छू नहीं सकेगी।
भायल ने अपने परिवार के साथ निज आवास पर तुलसी पूजन किया कर यह सन्देश दिया, आमजन वृक्ष लगावे, लगावे ही नहीं उसको बड़ा करने का जिम्मा भी पूरा करे ताकि हमारा वातावरण शुद्ध हो सके।