बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट ने विश्व पयार्वरण दिवस पर किया पौधारोपण
बालोतरा (बाड़मेर): बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को नवनिर्मित 18 MLD आरओ जेएलडी प्रोजेक्ट पर पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष मेहता, सदस्य सचिव मनोज चौपड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी ( RPCB ) अमित जुयाल, वरिष्ठ सदस्य चंम्पालाल गोलेच्छा, संतोष चौपड़ा, नन्द लाल डिडवानिया, भंवरलाल माहेश्वरी, गौतम चौपड़ा, खीमराज भंडारी, भंवरलाल टावरी सहित अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया।
ट्रस्ट सचिव मनोज चौपड़ा ने बताया कि लघु उधोग मण्डल के संस्थापन सदस्यो ने पौधारोपण कर आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। और साथ ही बालोतरा ओधोगिक क्षेत्र में समस्त इकाई में कम से कम दो पौधे लगाकर एक नया सन्देश पर्यावरण को बचाने का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण सुरक्षा, शुद्धता एवं सरंक्षणता में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही। इस दौरान संस्थापन सदस्यो ने सीईटीपी ट्रस्ट सदस्यों के कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी।