भणियाणा पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की, 18-44 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सिनेशन सेंटर शुरू, आरसीए अध्यक्ष गहलोत के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किए।
पोकरण/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को भणियाणा पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्याओं का समय पर निस्तारण करें। जनता को पेयजल के लिए किसी तरह की परेशानी न हो। समय पर जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। तेज आंधी से बाधित हुई बिजली लाईनों को जल्द दुरुस्त कर सप्लाई नियमित कराएं। कोविड रोकथाम के उपाय को लेकर उन्होंने कहा कि सीएचसी में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर उपलब्ध करा दिए हैं, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। ऐसे में क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मुहैया करावें। 18-44 वर्ष के लोगों के लिए भणियाणा में मंत्री ने वैक्सिनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां के 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सिनेशन में परेशानी आ रही थी। सेंटर शुरू होने से आमजन को समय पर वैक्सीन लग सकेगी। उन्होंने आमजन से वैक्सिनेशन कराने का आग्रह किया। बैठक में मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने। पालनहार योजना के तहत योग्य बच्चों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों के कार्य समय पर निस्तारण करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या न हों। पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को निस्तारित कर प्रदेश में गुड गर्वनेंस का संदेश दें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने आरसीए अध्यक्ष एवं लोकसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत के जन्मदिन पर पोकरण अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनके कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने मरीजों को आश्वस्त किया कि उनके इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। सकारात्मक सोच के साथ कोरोना को हराएं। इसके बाद मंत्री ने भणियाणा पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई, दूदाराम हुड्डा, विकास अधिकारी गणपत राम सुथार, बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद राजड़, नगर पालिका ईओ तौफीक अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे
-गहलोत के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरित एवं पौधरोपण किया; कांग्रेस के लोकसभा के प्रत्याशी एवं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिन पर बुधवार को पोकरण उप जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी एवं फल वितरित किए। इसके बाद भणियाणा पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
-18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सिनेशन सेंटर शुरू भणियाणा उपखण्ड मुख्यालय पर 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सिनेशन सेंटर काबअल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन कराएं। आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। नजदीक सेंटर पर वैक्सिनेशन के लिए इस सेंटर की शुरुआत की गई है। अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि वैक्सिनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सिनेशन कार्यक्रम को सफल बनाएं।