कोरोनो को लेकर सतर्कता गाइडलाइन का पालन करें : चौधरी
shineToday@siwana_news
मोतीसरा: ग्राम पंचायत मोतीसरा में कोरोनो को लेकर पंचायत प्रशासन सजकता दिखा रहा है,पंचायत प्रसार अधिकारी गणेशाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी हिम्मताराम चौधरी ने आमजन को मास्क वितरण किये तथा कोरोनो को लेकर जागरूक रहने के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही गई।
पीएम आवास को लेकर फीडबैक लिया: पंचायत प्रसार अधिकारी गुणेशाराम चौधरी और ग्राम विकास अधिकारी हिम्मताराम चौधरी ने 2017-18 के आवंटन आवास का जायजा लिया और समय पर पूर्ण करने के प्रति जागरूक करके हिदायत दी की जल्दी आवास योजना का कार्य पूर्ण कर अवगत करवाये।इस अवसर पर कनिष्क सहायक छगनलाल मीणा, पंचायत सहायक तगाराम,शेराराम ईमित्र संचालक निर्मल कुमार,सुरक्षा गार्ड जबराराम भील मौजूद रहे।