पेड़ लगाए और उसकी देखभाल भी करें: गजेन्द्र कुमार
सिवाना(बाड़मेर): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिवाना के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेट , न्यायालय परिसर में, न्यायिक मजिस्टेट गजेन्द्र कुमार, आ.जे.एस. के निर्देशानुसार एवं उनकी उपस्थिति में रीडर श्रवणसिंह , सहायक अभियोजन अधिकारी जितेन्द्रसिंह शेखावत , बार अध्यक्ष लादाराम परमार , सचिव खीमाराम , नरपतसिंह भाटी , पूनमचंद रामदेव , कैलाशपुरी , जयप्रकाश रामदेव , गजेसिंह भाटी , बशीर हुसैन , इमरान खा , अविनाश सोनी एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण व अधिवक्तागण ने कोविङ -19 के नियमों की पालना करते हुए वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण करने के पश्चात् न्यायिक मजिस्टेट गजेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी अधिवक्तागण , न्यायिक कर्मचारीगण व अन्य लोगों को वर्ष में एक-एक पौधा लगाने व उसकी देखभाल करने का संदेश दिया।