तगसिंह सिणेर
जसोल(बाड़मेर): जसोल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। जसोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित कोठारी सराय में कोविड केयर सेंटर का विधायक मदन प्रजापत, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, प्रधान भगवत सिंह जसोल, सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य उषा प्रजापत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रासाराम सुथार, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार आदि ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत व उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने चिकित्सा व्यवस्था की बारिखी से जानकारी ली। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर हेतु 9 लाख व डिजिटल एक्सरे मशीन मॉनिटर व प्रिंटर हेतु 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। चिकित्सा अधिकारी जसोल सौरभ शारदा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर समस्त चिकित्सा सुविधाओं से लेंस है फिलहाल इसने 15 बेड लगाए गए है आवश्यकता पड़ने पर इसमें बैड बढ़ाये जाएगा। मरीजो हेतु ऑक्सीजन सुविधा हेतु सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसेटेटर मशीन की सुविधा शामिल है। सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में ग्राम पंचायत के साथ भामाशाहो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व सभापति रतन खत्री, नायब तहसीलदार मूलाराम, पटवारी कुलदीप सिंह, पीईईओ विजय सिंह राजपुरोहित, डॉ.हितेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।