प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर दिए संसाधन बढ़ाने के निर्देश।
पोकरण/ जैसलमेर: पोकरण उप जिला अस्पताल में सुविधाओं में वृद्धि करने को लेकर अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को उप जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम पूछी एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर पोकरण क्षेत्र में कोरोना के मरीजों, कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट, रेमडीसीवीर इंजेक्शन एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस प्रकार कार्य योजना तैयार करनी चाहिए जिससे सीएचसी स्तर पर कोविड के मरीजों को जिला अस्पताल के बराबर सुविधाएं एवं इलाज मिले। जब सीएचसी स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार की बेहतर प्रबंधन से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी तो जिला अस्पताल में मरीजों का भार नहीं पड़ेगा। अभी प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रबंधन नहीं होने से स्वास्थ्य ढांचा बिगड़ गया है। मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया जाता है, वहां न बेड मिल पाते हैं और न ही ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएचसी स्तर और सुविधाओं को बढाने पर ध्यान दें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उप जिला अस्पताल पोकरण में कोविड मरीज़ो के 50 बेड करने, ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने, नवीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर उसे शुरू कराने, रेमडीसीवीर इंजेक्शन उपलब्धता की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम हरिसिंह मीणा, एसडीएम राजेश विश्नोई, सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी, डीएसपी मोटाराम, बीसीएमओ डॉ लोंग मोहम्मद, अतिरिक विकास अधिकारी मोहम्मद खान,सीबीईओ प्रवीण कुमार मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम पूछी: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण में कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका प्रथम उद्देश्य है पोकरण की जनता को इलाज के दौरान किसी प्रकार की कमी न आए। सुविधाओं में और कैसे विस्तार किया जा सकता है इसको लेकर वे प्रयासरत है। इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है। अब से रेमडीसीवीर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, ताकि भर्ती मरीजों को राहत दी जा सके।
उप जिला अस्पताल के हालात तुरंत सुधारने के निर्देश:
पोकरण विधायक एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि कहने को पोकरण का अस्पताल जिला अस्पताल है, फिर सुविधाएं क्यों नहीं है? इसके जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को तुरंत सुधारें, मरीजों को इलाज के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। जिला स्तर पर दी जा रही सुविधाओं को यहां लागू करें, प्रत्येक सीएचसी पर सुविधाओं में विस्तार करें ताकि जिला अस्पताल पर मरीजों का भार न बढ़े।
शहीद सागरमल गोपा स्कूल कोविड केयर सेंटर में रिजवान फाउंडेशन ने दिए बेड एवं मशीनें:
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्थापित कोविड केयर सेंटर में रिजवान फाउंडेशन की ओर से एक सौ बेड एवं ऑक्सीजन मशीनें भेंट की गई। इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जगाणी पंचायत भवन जैसलमेर में पुष्करणा कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य निसंदेह मानव जीवन को बचाने में कारगर साबित होंगे।