प्रभारी मंत्री विश्नोई के साथ कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना मरीज़ो को सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश।
जैसलमेर/ पोकरण: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के मामलों का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने शहीद सागरमल गोपा स्कूल में स्थापित कोविड केयर सेंटर की विधिवत शुरुआत की। कोरोना मरीजों को पर्याप्त संख्या में बेड, रेमडीसीवीर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर गंभीर है। कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम एवं जैसलमेर जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजकीय जवाहर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं पोकरण उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट जल्द स्थापित कर ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बिना किसी देरी के आवश्यक दवाइयां मरीज़ो को उपलब्ध कराएं ताकि समय पर सही होकर मरीज अपने घरों में जाएं। इस दौरान एडीएम हरिसिंह मीणा, एसपी डॉ अजय सिंह, विधायक रूपाराम दनदेव सहित अन्य मौजूद रहे।
कोविड केयर सेंटर जैसलमेर की शुरुआत, मिलेगी बेहतर सुविधाएं:
जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद सागरमल गोपा स्कूल में कोविड सेंटर की शुरुआत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को की। कोविड केयर सेंटर शुरू होने से जिले के मरीज़ो को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। यह कोविड सेंटर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होगा।
ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश:
पोकरण उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित कर जल्द शुरू करने एवं जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों की स्थिति इलाज के अभाव में न बिगड़े यह सुनिश्चित करें। जिले के एक भी मरीज की इलाज एवं सुविधाओं को लेकर परेशानी की शिकायत नहीं आनी चाहिए।