भामाशाह ने बढ़ाया मदद का हाथ, एसडीएम की मौजूदगी में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:©
सिवाना(बाड़मेर):बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद राजकीय अस्पतालों में कोरोना के वार्ड फूल हो गए हैं. अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की खपत कई गुना बढ़ गई है. वही आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना में कोरोना मरीजों के लिए जेठूसिंह पुत्र जबरसिंह बालावत मोकलसर ने 5 ऑक्सीजन के सिलेंडर भेट किए।
सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि राज्य सरकार सख्त निर्देश है कि अस्पताल के अंदर किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं हो जिसको लेकर लगातार हम प्रयास करते हैं संसाधनों की कमी को देखते हुए तथा भामाशाह को प्रेरित करें उन्होंने कहा कि जेठूसिंह पुत्र जबरसिंह बालावत मोकलसर 5 ऑक्सीजन के सिलेंडर भेट किए हैं । एसडीएम चौहान चिकित्सा में उपलब्ध संसाधनों को लेकर बताया बी टाइप के 19 सिलेंडर थे जिसको प्रयोग में लिया जा रहा है सिएसएसी सिवाना ऑक्सीजन मशीन एक पहले उपलब्ध थी अभी भामाशाह द्वारा हमारे पास उनके 11 मशीन डोनेट हुई है वही साथ में 18 बेड का कॉविड सेंटर स्थापित किया है।