सिवाना(बाड़मेर):सिवाना उपखंड अधिकारी द्वारा लॉकडाउन व कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर आज लॉकडाउन के पहले दिन सख्त नजर आई, बेवजह घूमने वाले लोगों को एसडीएम द्वारा फटकार लगाकर चालान भी काटे। सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने कस्बे के सदर बाजार से बीएलओ की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिवाना उपखंड क्षेत्र में लॉकडाउन की सख्ती से पालना हो इसको लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान आज लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर उतरी नजर आई, एसडीएम ने लोगों से समझाइश कर घर में रहने की सलाह दी साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की भी अपील की, वहीं आज कस्बे के गांधी चौक पर पुलिस प्रशासन के साथ एसडीएम कुसुमलता चौहान कोरोना महामारी को लेकर गंभीर नजर आई, वहीं हाथों में लाठी लिए मुख्य चौराहे पर खड़ी रही जहां बेवजह घूमने वाले लोगों को फटकार लगाई एवं प्रशासन द्वारा चालान बनाए गए।
वही कस्बे के सदर बाजार से पर कस्बे के बीएलओ की मोटरसाइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली द्वारा कस्बे के गली मोहल्लों में जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने एवं सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ उठाने सहित कोरोना के प्रति जागरूक रहने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई ।
कोराना काल में भामाशाह से सहयोग के लिए आगे आने की अपील की: सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडरों की कमी को लेकर सहयोग के लिए भामाशाह को प्रेरित किया जिससे भामाशाह द्वारा सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर मशीनें भेंट की गई जिस पर एसडीएम ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।