फ्रंटलाइन कोरोना पॉजिटिव कार्मिकों की मदद के लिए सिवाना एसडीएम ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप
रिपोर्ट: © कमरूद्दीन खान, 8003001116
©शाइन टुडे@ सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने उपखंड क्षेत्र के हॉम आइसोलेशन में जो भी फ्रंटलाइन कार्मिक मरीजों है उनकी हेल्प के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें कोरोना पॉजिटिव कार्मिकों की मदद की जाएगी।
सिवाना SDM कुसुमलता चौहान ने "हेल्पलाइन फॉर फ्रंटलाइन" के नाम से ग्रुप बनाया है जिसका जॉइन लिंक शेयर करते हुए बताया कि क्षेत्र में फ्रंटलाइन कार्मिक जो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उनकी मदद करने के लिए उन्हें जोड़ने के लिए ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में सभी फ्रंटलाइन कार्मिक जो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उनको जोड़ने के लिए सेक्टर अधिकारियों को ग्रुप का लिंक भेजा गया है, लिंक की मदद से सभी को ग्रुप में जोड़ने को कहा गया है।
"हेल्पलाइन फॉर फ्रंटलाइन" को लेकर सिवाना sdm ने बताया कि फ्रंटलाइन कार्मिक है और उन्हें कोरोना हो गए हैं जिसकी HRCT पॉजिटिव आ गए है ILR SYMTOM से ग्रसित हो गए है उन सभी को ग्रुप में जोड़ा जा रहा है ताकि उन सभी पॉजिटिव फ्रंटलाइन कार्मिकों की मदद की जा सके ।