बालिका विद्यालय मोकलसर में शून्य नवाचारों से निर्मित गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन हुआ
लतीफ खान
मोकलसर कस्बे के मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. में बुधवार को गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानाराम चौधरी के कर कमलों से किया गया l मोकलसर पीओ रणछोड़ाराम बारड एवं बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने अतिथि महोदय का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l बालिका विद्यालय में कार्यरत गणित के शिक्षक कुमार जितेन्द्र के निर्देशन में कक्षा 6 से 10 वीं तक सभी बालिकाओं के सहयोग से गणित प्रयोगशाला का निर्माण किया गया l
इस प्रयोगशाला में शून्य नवाचारों का अधिक प्रयोग किया गया l बालिकाओं ने विद्यालय एवं अपने घर में अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न गणितीय आकृतियों का निर्माण करके एक अनोखी प्रतिभा दिखाई l और चार्ट पर विभिन्न गणितीय सूत्रों, परिभाषाओं और गणितज्ञ की आकृतियों को सजाया गया l मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने गणितीय प्रयोगशाला में शून्य नवाचारों के प्रयोग के लिए बालिकाओं और गणित के अध्यापक कुमार जितेन्द्र का हौसलाअफजाई किया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने अतिथियों का आभार व्यक्त l इस अवसर व्याख्याता भरत कुमार सोनी, ओम प्रकाश पटेल, जगदीश विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र, हीरा राम गर्ग अध्यापिकाए सुधा रैया, सजना कुमारी, रेखा जाट, सुमित्रा बाई मीणा, लिपिक जेठु सिंह, मुकेश रॉयल, शंकरराम कटारिया सहित विद्यालय की च. श्रेणी. कर्मचारी सागर बाई, तुलसी बाई और बालिकाएं उपस्थित रही l