अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शनिवार को बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर 3 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक - बालिका छात्रावास के भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान जिले के विधायकगण, जिला प्रमुख, प्रधान, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।