बामसेफ संस्थापक सदस्य मा.दीनाभाना की जन्मजयंती पर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कैडर बाड़मेर में संपन्न ।
मोकलसर/ लतीफ़ खान
मोकलसर (सिवाना): बामसेफ एवम् समस्त सहयोगी संगठनों के बैनर तले एक दिवसीय कैडर कार्यक्रम सेवा सदन मीटिंग हॉल बाड़मेर में प्रशिक्षक मा.राजेश कुमार जीनगर प्रदेश प्रभारी इंडियन इजीनियरिंग प्रोफेशनल एसोसिएशन राजस्थान द्वारा प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी नरसाराम मेघवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष बामसेफ राजस्थान ने जानकारी दी कि राजस्थान के समस्त संभागों में एक दिवसीय कैडर कार्यक्रम संपन्न हुए उसी कड़ी में जोधपुर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कैडर कार्यक्रम बाड़मेर में संपन्न हुआ जिसमें बाड़मेर जिले के समस्त ब्लॉकवार एवम् संभाग के अधीन आने वाले जिलों के प्रतिनिधि एवम् पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर व्यवस्था परिवर्तन एवम् महापुरुषों के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हुए । प्रशिक्षण में संगठन, संगठनात्मक , सामाजिक , भौगोलिक , विचारधारा का प्रचार प्रसार ,वैचारिक ,बौद्धिक क्षमता से मान सम्मान, स्वाभिमानी स्वावलंबी के साथ मानसिक गुलामी को खत्म करने के लिए कार्य करने की जरूरत है ।