Ews आरक्षण की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना श्री क्षात्र पुरुषार्थ के तत्वावधान में शुक्रवार को एसडीएम कुसुमलता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतियां दूर करने की मांग की । इस आरक्षण के अभ्यर्थियों को भी अन्य आरक्षित वर्गों की तरह अधिकतम आयु,न्यूनतम अंको एवं फीस आदि में छूट दी जाए,ताकी अन्य वर्गों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सकें । विवाहित महिलाओं के प्रमाण बनाते समय पति एवं पिता दोनो की आय जोड़ी जाती है जिस कारण प्रक्रिया अति जटिल हो जाती है एवं महिलाओं को करायलयो के चक्कर काटने पड़ते है ।इसलिए केवल पति की आय ही शामिल करने का आदेश जारी करावे । प्रमाण पत्र का प्रति वर्ष नवीनीकरण नही करवाकर तीन वर्ष के लिए वेध माना जावे । साथ ही राजस्थान सरकारी की नोकरियो में राजस्थान के मूल निवासियों को वरीयता दी जावे । इस अवसर पर जितेन्द्र पाल सिंह गुड़ानाल, इंद्र सिंह देवन्दी,गजेसिंह मेली,नरेंद्रसिंह सिवाना,महिपाल सिंह भाटी,सोहन करण सिंह,रणवीर सिंह, स्वरूप सिंह थापण, महेन्द्रसिंह बालियाण, ईश्वरसिंह गुडानाल,स्वरूप सिंह वालियाणा, दिप सिंह बालियाणा सहित समाज बंधु उपस्थित थे ।