भाखरला क्षेत्र में नही है 1 भी माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय कैसे मिलेगा बालिका शिक्षा को बढ़ावा
रिपोर्ट - लतीफ़ ख़ान मोकलसर
मोकलसर - सिवाना उपखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र में बसे ग्राम रमणिया, काठाड़ी, भागवा आर , भागवा वी, धीरा, मांगी, सैला, कुण्डल, वेरानाडी, कांखी और पऊ इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों में 1 भी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय नही है पूर्व सरकार ने हर ग्राम मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय की सौगात तो दे दी थी मगर इस क्षेत्र में 1 भी उच्च स्तरीय बालिका विद्यालय की घोषणा नही की गई। एक तरफ तो सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो वही ऐसे ढाणियों और खेतों में निवास करने वाली बालिकाओं हेतु कोई बालिका विद्यालय स्वीकृत नही किया गया है। ऐसी स्थिति में सरकार की बालिका शिक्षा योजनाए खोखली होती नजर आ रही है। कई गांवों एंव दूर दराज ढाणियों एंव खेतो में निवास करनी वाली बालिकाएं 8 वी या 10 वी उतीर्ण कर छोड़ने पर मजबूर हो रही है। उच्च अध्ययन हेतु मोकलसर या पादरू का रास्ता करना पड़ता है तय- इस क्षेत्र में निवास करनी वाली बालिकाओ को मोकलसर या पादरू बालिका विद्यालय में प्रवेश करना पड़ रहा है जो लगभग बहुत दूरी में स्थित है ऐसे में इन विद्यालयों में प्रवेश लेना टेडी खीर साबित हो गया है। तो वही विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग के लिए तो सिवाना या बालोतरा का सफर करना पड़ रहा है।
इस क्षेत्र में रोडवेज बस की सुविधा नही मजबूरन टैक्सी या निजी बसों में करना पड़ता है सफर- बालिकाओ को मोकलसर और पादरू के लिए शिक्षा हेतु आवगमन के लिए मजबूरन निजी वाहनों जैसे टेक्सी, जीप या बस में सफर करना पड़ता है क्योंकि इस इलाके में राजस्थान परिवहन निगम की बसों का आवागमन नही होता है। सबसे ज्यादा समस्या तो बोर्ड एग्जाम के समय मे आती है।
"हमारे गांव सहित आस पास के गांवों में बालिका विद्यालय नही होने से हम बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो रही है हम ग्राम के बेरो पर निवास करते है और मोकलसर बालिका विद्यालय की दूरी 10 किलोमीटर है और वहां तक मे रोज बस द्वारा आवागमन करके कक्षा 12 उतीर्ण की थी । अगर यहाँ नजदीक में ही बालिका विद्यालय हो तो हम बालिकाओ को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो। '' सीता कुमारी बालिका धीरा
'' भाखरला क्षेत्र में एक भी बालिका विद्यालय नही है आज के इस समय यह बहुत चिंता की बात है अगर जनप्रतिनिधि इस बजट सत्र में इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु कोई मांग उठाये और आगामी शेक्षणिक सत्र में नया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत हो तो बालिकाओ को सुरक्षित एंव सरल शिक्षा प्राप्त करने में मददगार होगा ।'' अमीता देवी मेघवाल सरपंच काठाड़ी