ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
सिवाना उपखंड क्षेत्र के रमणीय गांव बस स्टैंड के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।
सिवाना: क्षेत्र के रमणिया गांव के बस स्टैंड पर तेज गति से जालोर की तरफ जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई मृतक चंपालाल पुत्र उकाराम निवासी मेली गांव बताया जा रहा हैं जो रमणिया गांव से सिवाना की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, बाइक पर मेली गांव लिखा होने से मृतक की शिनाख्त मेली गांव निवासी चंपालाल जाति मेघवाल के रूप में हुई , घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी, मृतक के शव को सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा जहां सवेरे डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है। घटना को लेकर सिवाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।