चामुंडा फुटबॉल क्लब मोकलसर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँचा
मोकलसर(सिवाना) मोकलसर क्षेत्र के निकटवर्ती गांव राखी में जितेंद्र की स्मृति में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में आज मोकलसर ने आशापुरा क्लब को 3.0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में मोकलसर की तरफ से पहला गोल रोहित शर्मा ने आशापुरा क्लब पर करके मोकलसर को 1.0 की बढ़त दिलाई, यह बढ़त हाफ समय तक 2.0 हो गई , दूसरा गोल लक्षितराज सिंह ने किया। अंतिम समय में गिरीश सोनी द्वारा तीसरा गोल करके मोकलसर को 3.0 की बढ़त दिलाई और निर्णायक समय में मोकलसर 3.0 से मैच जीत गया।
फाइनल मैच कल चामुंडा फुटबॉल क्लब मोकलसर और जितेन्द्र क्लब राखी के बीच शाम 4:00 बजे राखी खेल मैदान में खेला जाएगा। जीत के बाद मोकलसर टीम के कप्तान वीरेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और और वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहला मैच मोकलसर ने महादेव क्लब राखी को 6.1 से हराकर जीत दर्ज की थी।