जे के आर सी एम वन्डर वर्ल्ड का हुआ भव्य शुभारंभ
मोकलसर / रतिफ खान
मोकलसर क्षेत्र के रमणिया ग्राम में स्थित हनुमान चौराहा पर जे के आर सी एम वन्डर वर्ल्ड के तत्वाधान में स्वदेशी शो रूम का उद्घाटन कोरोना 19 की पालना करते हुए किया गया। इस मौके पर भवानी शंकर जोशी एमराल्ड के हाथों से नेटवर्क मार्केटिंग शो रूम रूपी पौधे का उद्घाटन कर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर ई मित्र संचालक जगदीश जीनगर, अमृत लाल जोशी स्टारपल, गणेशाराम चौधरी रॉयल्टी एचीवर, दिनेश कुमार, बीजाराम कानाराम राणा, भूराराम, मानाराम गांव के नागरिक सहित जालोर उदयपुर क्षेत्र से विभिन लोगो ने सेमिनार में भाग लिया । साथ ही आरसीएम वन्डर वर्ल्ड क्विक धारक उपस्थित रहे। इस मौके पर भवानी सर ने बताया कि यह बिजनेस 21 वी सदी का सबसे पहला बिजनेस होगा लोकल तो वोकल आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत की गई।