सिवाना पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
सिवाना(बाड़मेर): जिले भर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर बाडमेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितिन आर्य व वृताधिकारी वृत बालोतरा धनफुल मीणा के सुपरविजन व सिवाना थाना अधिकारी पेमाराम के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा सिवाना पुलिस थाना पर दर्ज प्रकरण संख्या 23/21 में मुख्य आरोपी इंद्र कुमार उर्फ इंद्रसिंह जाति राजपुरोहित निवासी भागली सिदलान पुलिस थाना कोतवाली जालोर व संतोष उर्फ सोपाराम जाति कलबी निवासी आमलारी कालन्दरी जिला सिरोही, दलीप संत उर्फ दीपू जाति संत निवासी बालवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली जालौर को सिवाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मामले को लेकर सिवाना थाना अधिकारी पेमाराम ने बताया कि 22 जनवरी को पुलिस थाना सिवाना में परीवादी मनोहर लाल पुत्र माणकलाल जाति माली निवासी पादरू का बास सिवाना ने मामला दर्ज करवाया कि 21 जनवरी को रात्रि में मेरे ससुर जो अभी गुजरात में रहते हैं जिसके घर अज्ञात चोरों के द्वारा घर में खड़ी गाड़ी व मोटरसाइकिल व एलईडी सहित रोकड़ रुपए चोरी कर ले हैं। रिपोर्ट अनुसार पुलिस ने धारा 457, 380 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की,
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए सिवाना थाना अधिकारी पेमाराम के नेतृत्व में पेम्पसिह उ.नि. प्रभारी मोकलसर चौकी पुलिस थाना सिवाना मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन कर आरोपीयो की गिरफ्तार के निर्देश दिए, वही चोरी की वारदातों में शामिल तीन शातिर बदमाश इंद्र कुमार उर्फ इंद्रसिंह, दिलीप उर्फ दीपू संतोष उर्फ सोपाराम को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों से सिवाना कस्बे में हुई चोरियो की वारदातो के सिलसिले में पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया की आरोपी पहले साउथ में मजदूरी करते थे लॉकडाउन में काम नहीं मिलने पर चोरियो शुरू कर दी, आरोपी संतोष उर्फ सोपाराम भरूच गुजरात में चोरी के मामले में वांछित है, साथ में संतोष उर्फ़ सोपाराम भरूच गुजरात की हिरासत से फरार होकर भगौडा है, तीनों आरोपियों के दो अन्य साथी फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपियों में कुछ की थाना पिण्डवाड़ा सिरोही में जनवरी महिने में हुई डकैती में तथा कोतवाली जालौर में हुई सुनार के साथ लूट में शामिल होना भी सामने आया है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार तीनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है। वही आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है, पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।