एसीबी की कार्रवाई में गुड़ामालानी एसडीएम व चालक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जोधपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित की टीम द्वारा आज गुड़ामालानी में कार्रवाई के दौरान एसडीएम सुनील कुमार व वाहन चालक दुर्गाराम को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गुड़ामालानी(बाड़मेर): कार्रवाई को लेकर दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रनिब्यूरो जोधपुर ने बताया कि परिवादी पपूराम वकील ( एडवोकेट ) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे मुवकिल पोपटराम के खसरा सं . 11 में विरूद्ध अप्रार्थीगण अर्जुनसिंह वगैरा में राजस्व आवेदन अन्तर्गत धारा 212 रा.का.अ. वास्ते अस्थाई निषेधाज्ञा लेने हेतु एसडीएम गुड़ामालानी सुनिल कुमार द्वारा स्टे देने की एवज में रिश्वती राशि की मांग करने पर रिश्वती राशि का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो परिवादी पपुराम वकील से सुनिल कुमार एसडीएम गुड़ामालानी द्वारा पोपटराम की जमीन पर उक्त अस्थाई निषेधाज्ञा देने की एवज में शमता अनुसार रिश्वती राशि लेने की मंशा से 10,000 रूपये लेने की सहमति प्रदान की गई, जिस पर आज 05 फरवरी को सुनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी द्वारा परिवादी से रिश्वती राशि 10,000 रू . चालाकी पूर्वक लेकर अपने सरकार वाहन चालाक दुर्गाराम को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर देना , दुर्गाराम द्वारा 10,000 रूपये रिश्वती राशि प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी के सरकारी वाहन में स्टेरिंग के आगे डेस्क बोर्ड पर रखना जहां से रिश्वती राशि बरामद होना , सुनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी के टेबल के उपर कॉच पर रखे प्लास्टिक के पैड का धोवन गुलाबी प्राप्त होना व दुर्गाराम चालक के दोनो हाथो के धोवन गुलाबी प्राप्त होना व उपखण्ड अधिकारी के सरकारी वाहन जहां से रिश्वत राशि बरामदगी स्थल स्टेरिंग के उपर डेस्क बोर्ड का धोवन भी गुलाबी प्राप्त होना मौके पर सुनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी व दुर्गाराम चालक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी की मौके पर अग्रिम ट्रेप कार्यवाही जारी है । डा 0 दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रनिब्यूरो जोधपुर, मनीष वैष्णव निरीक्षक पुलिस, मेघसिह वरिष्ठ लिपिक , कानि . सर्व दलेश कुमार , छैलाराम , भूरसिंह , रूपसिंह एवं खम्माराम कानि . चालक एसीबी जोधपुर शहर व स्पेशल यूनिट जोधपुर शामिल रहे।