सिवाना प्रधान का मोकलसर दौरा
मोकलसर(सिवाना): मोकलसर में पेयजलापूर्ति बहाल करवाने के लिए सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित गुरुवार को मोकलसर क्षेत्र का दौरा किया गया।मोकलसर ग्रामविकास अधिकारी महेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मोकलसर में कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत और जन सहयोग से ट्यूबवेल खुदवाई थी लेकिन उन पर कनेक्शन नही होने से गांव में पेयजल संकट गहरा गया था।इस पर सिवाना प्रधान में मोकलसर क्षेत्र का दौरा कर हाल ही में खुदवाई गई ट्यूबवेलों का निरीक्षण कर मोकलसर ठाकुर साहब वीरेंद्र सिंह,सरपंच घेवर चंद सेन एंव पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मानसिंह बालावत के आग्रह पर प्रधान ने जलदाय एंव विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से बात करकर चामुंडा माता मंदिर एंव शिव मंदिर के पास वाली ट्यूबवेलों में तुरंत प्रभाव से कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए गए।इससे पहले प्रधान ने मोकलसर की प्रसिद्ध बावड़ी का निरीक्षण किया गया।
प्रधान ने बावड़ी का जीर्णोद्धार के लिए ग्रामविकास अधिकारी महेंद्र सिंह को निर्देशित कर बताया कि इस बावड़ी की फाइल बनाकर समिति में भेजे ताकि पुरातत्व विभाग को फाइल प्रेषित की जा सके। प्रधान महोदय रेल्वे लाईन से ढाणीया में जाने वाली पाईप लाईन का भी निरीक्षण किया और जल्दी है नई पाईप लाइन डालने का आश्वासन दिया ने इस मौके पर प्रकाश सिंह बालावत,बलदेवसिंह बालावत,भरत कुमार,तगसिंह बालावत,धनसिंह बालावत, ओम प्रकाश संत, चम्पा भारती, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।