मॉडल स्कूल सिवाना कि आठ छात्राओं को गार्गी पुरस्कार
सिवाना(बाड़मेर): स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना कि आठ छात्राओं को राज्य सरकार गार्गी पुरस्कार देने जा रही है । प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 -20 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली आठ छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा । कक्षा बाहरवीं की दो छात्राओं तथा कक्षा दसवीं की छःछात्राओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा । कक्षा 12 हेतु सीमा कुमारी एवं भावना कुमारी तथा कक्षा 10 हेतु योगिता जैन, दीपिका, ऐश्वर्या राव, हर्षिता करनोत,कोमल कुमारी विनोद कंवर को यह पुरस्कार दिया जाएगा । इस पुरस्कार में सरकार द्वारा 10वीं की छात्राओं को तीन हजार वह बारहवीं की छात्राओं को पांच हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।