निःशुल्क क्लासेज का युवा उठा रहे लाभ, "गौरव ज्ञान धारा" यूट्यूब चैनल बना युवाओ की पसंद
लतीफ खान मोकलसर
मोकलसर (सिवाना) सुमेरपुर के निवासी अध्यापक व साहित्यकार गौरव सिंह घाणेराव ने उन प्रतियोगियों को ध्यान में रखते हुए सामान्य ज्ञान व साइकोलॉजी की निःशुल्क क्लासेज यूट्यूब पर शुरू की है जो प्रतियोगी कही भी कोचिंग करने में असमर्थ है। ऐसे युवा इस गौरव ज्ञान धारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से रीट, पटवारी, कॉन्स्टेबल, वनरक्षक, SI आदि परीक्षाओ की तैयारी शॉर्ट ट्रिक्स के माध्यम निःशुल्क कर सकेंगे व साथ ही समय समय पर उन्हें आगामी परीक्षाओ की तैयारी से सम्बंधित मार्गदर्शन भी प्राप्त हो सकेगा जिस से युवा बिना भटकाव के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा 1000 से भी ज्यादा शॉर्ट ट्रिक्स बनायीं गयी है जो प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए रामबाण साबित होगी व सभी प्रतियोगियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।दिव्यांग अभ्यर्थी जो कही कोचिंग संसथान में जाने में असमर्थ है उनकी तैयारी भी इस माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से हो सकेगी। ज्ञात रहे सिंह स्वयं भी रीट में 84 प्रतिशत लेकर अग्रणी रहते हुए अध्यापक भर्ती में चयनित हुए जिसकी बदौलत उनका चयन तीन जिलो से हुआ और वर्तमान में ये राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोरडू में कार्यरत है।साथ ही सिंह ने इतिहास विषय से नेट भी कर रखा है। चूँकि यह सभी विषयो को ट्रिक्स व सरल माधयम से समझने का निःशुल्क प्लेटफॉर्म है इसलिए हजारो की संख्या में प्रतियोगी चैनल से जुड़कर इसका लाभ उठा रहे है।