राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सिवाना(बाड़मेर): राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं कोट्पा के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को पंचायत समिति सभागार सिवाना में संपन्न हुआ।
वही इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी। तंबाकू के दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज शनिवार को सिवाना पंचायत समिति सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू दुष्प्रभावों की जानकारी से अवगत कराया है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन ने तंबाकू सेवन से जुड़े कई प्रकार की जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू का उपयोगकर्ता महिला व पुरुषों का प्रतिशत, तंबाकू सेवन के प्रकार, अप्रत्यक्ष धूम्रपान, तंबाकू का उपयोग बढ़ाने वाले विज्ञापन, तंबाकू विरोधी सूचना, तंबाकू के प्रति आमजन में ज्ञान, रवैया एवं धारणा की जानकारी प्रदान कर तंबाकू छोड़ने के लिए किये जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने कोट्पा एक्ट की धारा 4,5,6 व 7 के प्रावधानों से अवगत कराकर आमजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तंबाकू सेवन को रोकने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। साथ तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के जिज्ञासु प्रधानाचार्य द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर किये गए सवालों का जवाब दिए, साथ ही उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पिसी दीपन बाड़मेर, डॉ संजय शर्मा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना, नरेश जोशी बीपीएम सिवाना, दिलीप सोनी बीएनओ सिवाना, हड़मानाराम सीबीईओ शिक्षा , हड़मानराम प्रसाद सीडीपीओ विभाग सिवाना,समस्त चिकित्सा अधिकारी सिवाना, समस्त सीएचसी व पीएचसी के एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व एक मेल नर्स , समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर , चम्पालाल वार्ड बॉय सिवाना आदि उपस्थित हुये।