प्रदेश सह संगठन मंत्री सिणेर ने मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री को भेजा ज्ञापन
सिवाना(बाड़मेर): रावणा राजपूत जाति के उप नामो मे संशोधन की मांग को लेकर श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश सह संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को ज्ञापन भेजकर राजस्व रिकॉर्ड में रावणा राजपूत जाति के उप नामो में संशोधन करके सिर्फ एक ही नाम रावणा राजपूत करने हेतु गजट नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। सिणेर ने ज्ञापन में बताया कि रावणा राजपूत जाति से आप अच्छी तरह से वाकिब है। प्रदेश के 50 लाख रावणा राजपूत समाज के न्याय करने हेतु राजस्व रिकॉर्ड में सम्मानजनक नाम दर्ज करवाने की मांग की।