बालिका विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्राओं ने दीवार घड़ी व माँ सरस्वती की तस्वीर भेंट की
मोकलसर(सिवाना) मोकलसर कस्बे के मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. में कक्षा 9वीं की बालिकाओं द्वारा आज विद्यालय में दीवार घड़ी और माँ सरस्वती की तस्वीर भेंट कीl विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने कक्षा 9वीं की सभी छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर व्याख्याता भरत कुमार सोनी, ओम प्रकाश पटेल, जगदीश विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र, हीरा राम गर्ग अध्यापिकाए सुधा रैया, सजना कुमारी, रेखा जाट, सुमिता बाई मीणा, लिपिक जेठूसिंह विद्यालय की च. श्रेणी. कर्मचारी सागर बाई, तुलसी बाई उपस्थित रहे l