बीडीओ ने ऐतिहासिक बावड़ी का भी किया निरक्षण
मोकलसर: मोकलसर कस्बे में सिवाना विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा एंव पंचायत समिति सहायक अभियंता सुनील बिश्नोई ने शुक्रवार को मोकलसर ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्रसिंह एंव सरपंच घेवरचंद सेन सहित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बीडीओ जोधा ने पीएम आवास योजना में जुड़े लोगों ने निर्माण शीघ्र पूरा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।उसके बाद बीडीओ एंव एईएन ने पीएम आवास योजना से जुड़े लोगों से मिलकर अधूरे निर्माण को शिघ्र पूरा करने के लिए समझाया, जिसने कार्य अभी शुरू नहीं किया उन्हें कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए फटकार लगाई। इसके बाद बीडीओ जोधा ने मोतीसरा मार्ग पर सिंगड नाड़ी, सिंगड नाड़ी से रमणिया सीमा पर ग्रेवल सड़क सहित सिंगड नाड़ी पर कच्ची नहर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही कार्यों की गुणवत्ता को देखा।
बीडीओ ने मोकलसर की पौराणिक बावड़ी का निरीक्षण किया साथ ही पौराणिक बावड़ी की बनावट एंव स्थापत्य से अभिभूत हुए उन्होंने स्थानीय सरपंच से बावड़ी के इतिहास के बारे में जानकारी ली वही ग्रामविकास अधिकारी को पूरी बावड़ी की सफाई करने के आवश्यक निर्देश दिए गए।इस मौके पर एलडीसी वालाराम सहित ग्राम पंचायत के कार्मिक मौजूद थे।