प्रधान ने धरबला के स्नेह मिलन कार्यक्रम में की शिरकत
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर कर धरबला की ढाणी में रणजीत सिंह सोलंकी के यहाँ आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की गई। स्नेह मिलन कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल एंव यूथ कांग्रेस जिला महासचिव अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित ने भाग लिया। स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिवाना प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काम पर विश्वास करती है।जबकि भाजपा सिर्फ लोगो को सपने ही दिखाती है। प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में पेश किया गया बजट गांव एंव गरीब के लिए ही था।आप प्रदेश कोरोनॉ की वैश्विक महामारी के जूझने के बावजूद भी सरकार के बजट की विपक्षी भी तारीफ कर रहे है। इस दौरान रावणा राजपूत समाज प्रदेश अध्यक्ष कुंडल एंव यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राजपुरोहित ने भी संबोधित किया।इससे पहले स्नेह मिलन आयोजन परिवार द्वारा प्रधान सहित अतिथियों का बहुमान किया गया।स्नहे मिलन कार्यक्रम में धरबला गांव के दर्जनों लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।ज्ञापन के बताया कि इनकी ग्रामपंचायत मुख्यालय दूर होने राशन वितरण धरबला में खोला जाए।इस। प्रधान राजपुरोहित ने सभी समस्या त्वरित हल करने के लिए आश्वस्त किया।इसके बाद प्रधान ने धीरा में छैलसिंह राठौड़ के माता का निधन होने पर उनको सांत्वना देकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस मौके पर भागवा सरपंच प्रतिनिधि वागाराम मेघवाल, पूनमसिंह परमार, विक्रमसिंह, आमसिंह, देवाराम प्रजापत, जोरावरसिंह, हनुमाराम प्रजापत, गोपालसिंह राजपुरोहित धीरा सहित ग्रामीण मौजूद थे।