इंडियन फेडरेशन आँफ वर्किंग जर्नलिस्ट कि उपखंड स्तरीय बैठक आयोजित
सिवाना(बाड़मेर): कस्बे के आदर्श माध्यमिक विधालय परिसर में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भवदीप सिंह चारण, बालोतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह खारवाल वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा व अनिल वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भवदीप सिंह चारण ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी है।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह खारवाल ने कहा कि हमें निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना दायित्व निभाते हुए सदैव संगठन हित में कार्य करना है और पत्रकार बंधुओं की समस्याओं के हेतु सदैव तत्पर रहना है।
वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा व अनील वैष्णव ने भी बैठक में पत्रकारों के हितों में कार्य करने के बारे में दिशा - निर्देश दिए गए। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम रामावत को पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सेवाएं देते हुए 22 वर्ष पूर्ण होने पर सभी पत्रकारों के द्वारा उनका बहुमान और स्वागत किया गया। वही बैठक में सर्व सहमति से पत्रकार पारसमल माली को उपखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया, उपखंड अध्यक्ष का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सिवाना उपखंड अध्यक्ष पारसमल माली ने पत्रकारों के हितों की आवाज़ उठाने एंव संगठन को मजबूती प्रदान करने का विश्वास दिलाया। साथ बैठ में खुले मंच पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर पूर्व उपखंड अध्यक्ष नरेंद्रसिंह भायल ने प्रदेश एंव जिला पदाधिकारियों से पत्रकारों को उपखंड मुख्यालय पर भूखंड आवंटन करवाने एंव राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को दिलवाने की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन कमरूद्दीन खान ने किया। इस अवसर पर अकरम खान, सुनील दवे, रामलाल, पुरूषोत्तम वैष्णव, प्रविण सिसोदिया, नारायण सिंह, दिलीप सिंह राजपुरोहित, कैलाश सिंह राजपुरोहित, अजरूदीन, ओमप्रकाश प्रजापत, गौतम प्रजापत, राजेश भाटी, गणपत खिचड़,तग सिंह सिणेर, बाबुलाल विश्नोई सहित सिवाना-समदड़ी-पादरू-मोकलसर के सभी पत्रकार मौजूद रहे ।